तीन लक्जरी बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकले विधायक,खूंटी की तरफ जा रही है बस
रांचीः तीन लक्जरी बसों में सवार होकर यूपीए फोल्ड के विधायक सीएम आवास से निकल चुके हैं। बस के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को यहां से छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैठक में पहले ही विधायक बैग लेकर पहुंचे थे। मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसलिए बैग लेकर आए हैं। अगर यहां रखा जाएगा तो यहीं रहेंगे। सीएम हाउस में रहने को कहा जायेगा तो वहां रहेंगे। अभी कोई जानकारी नहीं है। जैसा कहा जायेगा वैसा करना होगा। कार्केड चालकों से पूछने पर उन्होनें बताया कि हमें केवल साथ चलने को कहा गया है. विधायक कहां जाएंगे इसे लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.

