राज्यसभा चुनाव का बज गया बिगुल 10 जून को होगी वोटिंग
रांची। राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज गया है 10 जून को वोटिंग होगी बताते चलें कि झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटें मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार की सीटें खाली हो रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटें खाली हो रही हैं. 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. 31 मई तक के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पायेंगे. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. इसके एक सप्ताह बाद 10 जून को मतदान की तारीख फाइनल की गयी है. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगी. उसी दिन शाम को 5:00 बजे से मतों की गिनती होगी.

