जातो दोष नंदू घोष ‘ की कहावत को बीजेपी चरितार्थ कर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम कर रही है : नायक

झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कि जातो दोष नंदू घोष ‘ की कहावत को बीजेपी चरितार्थ कर खेल रही है. जिसे झारखंडी जनता देख रही है. चुनाव में भाजपा को जनता ने हाफ किया था इसबार 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप से भाजपा को झारखंड से साफ करने का कार्य करेगी ।
श्री नायक ने सभी भाजपा नेताओं से जवाब मांगा की पूजा सिंघल को क्लीन चिट किसने दिया, जनता को बताए। मनरेगा घोटाला को कैसे डायवर्ट किया गया आज झारखंड की जनता जानना चाहती है । यह भी कहा हेमंत सोरेन सरकार में कम से कम भाजपा के द्वारा किए गए कुकर्मों का भंडाफोड़ हो रहा है तो एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को बदनाम करने का खेल कर अपने किए गए पापों को बीजेपी ढकने का प्रयास कर जाटो दोष नंदू घोष वाली कहावत को चरितार्थ कर हेमंत सोरेन के ऊपर अपने 16 वर्ष के कुकर्मों को इनके माथे ढापने का प्रयास किया जा रहा है जिसे अब झारखंडी जनता बर्दाश्त नही करेगी और भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे हैं षडयंत्रों का मुंह तोड़ जवाब देगी ।
श्री नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया की वे भाजपा के द्वारा बदनाम करने का जो खेल खेला जा रहा हैं उसका मुहतोड़ जवाब आक्रमक रूप से देने का कार्य करने का कार्य करे अब सेल डिफेंसिव का खेल खेलने का समय खत्म हुआ अब उन्हे ऑफेंसिव खेल खेलना चाहिए और ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए ताकी भाजपा सेल्फ डिफेंसिव मोड में आए और इनके द्वारा 16 वर्षो में जो झारखंड को लुटखंड बनाया गया था उन सभी लुट का पर्दाफाश किया जाए ताकि झारखंडी जनता भी देख सके की तीन वर्ष की हेमंत सरकार ने झारखंड को लुटा है की भाजपा के 16 वर्ष के कार्यकाल में लूट हुई है ।
श्री नायक ने यह भी कहा की केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से झारखंड में बीते छह मई से लगातार कार्रवाई चल रही है, लेकिन आज तक इसकी कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की जा रही है जो सोचनीय प्रश्न है ।झारखंड की जनता को यह हक है की आखिर ईडी झारखंड में कर क्या रही है स्मरण हो की
ईडी ने सबसे पहले छह मई को सुबह छह बजे मनरेगा घोटाले में आरोपी आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर छापामारी की. एक साथ पांच राज्यों में कई ठिकानों पर लगातार दो दिनों तक सर्च चला. पूजा सिंघल के सीए रहे सुमन कुमार सिंह के यहां से लगभग 19 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए, आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई, उन्हें जेल भेजा गया, तीन बार रिमांड पर लिया गया, लेकिन अब तक कोई सूचना ईडी ने ना तो अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया और ना ही अपनी वेबसाइट पर किसी तरह का कोई अपडेट अब तक नही किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *