सनकी अधिकारी व महासनकी शिक्षा मंत्री के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही : उपेंद्र

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बीते शुक्रवार को पत्रकारों से शिक्षा विभाग विवाद सहित कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। भविष्य में व्यवस्था में सुधार होगी, इसका कोई संकेत नहीं नजर मिल रहा। शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग का काम छोड़कर बाकी दुनिया का सारा काम कर रहे हैं। विभाग में मंत्री बनाम अधिकारी चल रहा है। एक तरह से सीएम शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार को राम भरोसे छोड़ दिए हैं।।शिक्षा मंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद को लेकर एक सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी शिक्षा मंत्री के बीच लड़ाई चल रही है। दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। बच्चों के भविष्य के लिए कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम चार्जशीटेड हो गए हैं। अब तो नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री में अगर हिम्मत है तो तेजस्वी यादव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा ले लें। वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि अभी गंठबंधन के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। लोकसभा की कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाद इस पर निर्णय लेंगे। सभी जगह पार्टी की तैयारी चल रही है।
सीएम नीतीश कुमार से जुड़े एक सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि लोग सड़क से सदन में जाने के लिए पाला बदलते हैं, जबकि वे जनता के हित में सदन को छोड़कर सड़क पर उतरते हैं और संघर्ष करते हैं। उन्होंने जदयू में टूट का दावा किया और कहा कि दो-चार को छोड़कर सभी को लग गया है कि जदयू डूबती नाव है। साथ ही राजद का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हम 2005 के पहले वाली सरकार को कभी नहीं आने देंगे। वह सरकार गरीबों के हक के साथ घातमारी की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि संगठन की मजबूती पर जोर दें।
मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर हो
शहीद रामफल मंडल को भी याद करते हुए आरएलजेडी के अध्यक्ष ने कहा कि जिला में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर होना चाहिए। इसके लिए पार्टी भी प्रयासरत है। उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से भी मिली भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *