गठबंधन ने हेमंत बाबू को नेता चुना,मैने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है:चंपाई सोरेन
रांची: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं गठबंधन ने नए नेता के रूप में हेमंत सोरेन को चुन लिया है। हेमंत सोरेन ने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। साथ ही सरकार बनाने का दावा किया है। गुरुवार को राजभवन में शपथ ग्रहण होने की संभावना है।
वहीं सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेमंत बाबू को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है। हेमंत बाबू अगले सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गठबंधन ने मुझे नेता चुना था और सीएम पद का मुझे दायित्व मिला। परिस्थिति बदली और आज गठबंधन की बैठक में हेमंत बाबू को चुन लिया गया है। हम लोग गठबंधन में एक है और मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है।

