स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना सरकार का उद्देश्य: बैद्यनाथ राम
रांची: झारखंड में स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना सरकार का उद्देश्य है। यह बातें मंगलवार को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम ने विभाग का कार्यभार संभालने के बाद कही। मंत्री ने अपने आवासीय कार्यालय में ही विभाग के पदाधिकारी को बुला लिया था। विभाग के सचिव झारखंड से बाहर हैं,इसलिए मंत्री ने आवासीय कार्यालय में ही विभाग का चार्ज ले लिया।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की ही नियुक्ति की जायेगी। साथ ही कहा कि शिक्षकों की जो कमी है उसे दूर किया जायेगा। साथ ही विभाग में जो भी कमियां है, उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा के केंद्र में बच्चे हैं, लेकिन बच्चों में शिक्षा सुनिश्चित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की होती है। स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट को रोकना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर शिक्षा का दीप जलाना होगा। साथ ही मध्यान भोजन पर भी निगरानी की जायेगी। बहुत जगहों से इसमें शिकायत आ रही है। इसके अलावा आवासीय विद्यालय का समय समय पर निरीक्षण करना होगा।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी उमाशंकर सिंह के साथ अन्य अधिकारी,झामुमो के जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव,अंकित पांडे,सुदामा कुमार गुप्ता,दीपक कुमार,मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

