तेजस्वी यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, मिशन 2024 सहित कई मुद्दे पर चर्चा
रांची: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. तेजस्वी यादव को सीएम हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर बातचीत हुई.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बाहर निकलने पर तेजस्वी ने कहा कि 2024 की चुनौती साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पहले कार्यक्रम बनाया था महीने में एक बार कम से कम यहां आकर पार्टी का काम संगठन को देखा जाएगा. बीच में लालू जी की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाए. बिहार में सत्ता परिवर्तन किया. बीजेपी को धूल चटाने का काम किया और महागठबंधन की सरकार बनाए. इसमें हम लोगों की व्यवस्था थी. पर जहां हम मजबूत हैं वहां संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा हमारा एक ही मकसद है सांप्रदायिक ताकत को धूल चटाने का काम करेंगे. यहां भी गठबंधन की सरकार है. यहां भी बीजेपी पीछे पड़ी हुई है. भाजपा खेल क्या कर रही है. झारखंड में क्या खेल हो रहा था. महाराष्ट्र में क्या खेल हो रहा था. खरीद-फरोख्त और नहीं तो डराया जा रहा था कि छापा मरवा दिया जाएगा. यही चल रहा था बिहार में. बहुमत जिस दिन साबित करना था. उस दिन मेरा मॉल बतलाया जा रहा था. लेकिन सच्चाई कुछ और है. मुख्यमंत्री जी से बात हुई है. हमलोग सब मिलकर आने वाले जो चुनौती है 2024 का. वह मिलकर लड़ेंगे. गुरु जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

