बोले तेजस्वी-न इनको प्रधानमंत्री बनना है, न हमको मुख्यमंत्री..जहां हैं, वहां खुश हैं
पटना : बिहार विधानसभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देखते हुए कहा कि न इनको प्रधानमंत्री बनना है और न हमको मुख्यमंत्री। हम जहां हैं, वहां खुश हैं। हमें इनके नेतृत्व में काम करके खुश हैं।
आज तेजस्वी यादव पूरे तेवर में थे। उन्होंने कहा-लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। अरे भई हमसे ज्यादा भाग्यशाली कौन है, हमारे माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे। हम पहले भी उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसलिए साफ कर देना चाहता हूं कि न इनको प्रधानमंत्री बनना है और न हमको मुख्यमंत्री। हम जहां हैं, वहीं खुश हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे फिर से मौका दिया, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं और उनको भरोसा दिलाता हूं कि उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
इसके बाद भाजपा पर निशाना साधा तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं को काम तो है नहीं। इनका बस एक ही काम है-हमको गाली देना। हमारा चरित्र हनन करना। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की न कोई चाल है और न चरित्र। न आचार है, न विचार और न सीएम पद का उम्मीदवार।
भाजपा के नेताओं द्वारा ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के लिए तेजस्वी यादव से मांफी मांगने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि जब हम महागठबंधन की सरकार बना रहे थे, तब हमको और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता था कि तोते पिंजरे से बाहर आएंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक शेर सुनाया- ‘लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं। वे जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वे हमारे हिसाब बिगाड़ने के पीछे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को शातिरपना चलने वाला नहीं है। जब लालू यादव नहीं डरे तो भला उनका बेटा कैसे डर सकता है।

