तेजस्वी पीते हैं दारू, राजद MLC रामबली ने किए कई सनसनीखेज खुलासे
पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत का जमीनी स्तर पर सच जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। इस दौरान खुफिया कैमरे में कैद हुए राजद के MLC रामबली सिंह ने न सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को घेरा, बल्कि तेजस्वी यादव गंभीर आरोप लगाए।
रामबली सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बस चले तो दारू एक दिन में चालू करवा दें। तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं। वो क्यों नहीं चाहेंगे कि दारू चालू हो? एक सवाल पर कि क्या तेजस्वी यादव पीते हैं? इस पर रामबली सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक पीते हैं। आधे से ज्यादा अफसर पीते हैं। कुछ लोगों को तो नशा है वो बिना पिए नहीं रह सकता है। यही है कि लोग दारू पी रहे हैं।
राजद MLC रामबली सिंह कहते हैं कि जहरीली शराब पर हमलोग कुछ इसलिए खुलकर नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि सरकार में हैं। सच को भी रखना हमलोगों को लाजमी है क्योंकि जनता के बीच में हैं। हमने तो पहले ही एक बार कहा था कि शराब उसी तरह है जैसे भगवान हैं। भगवान दिखते नहीं हैं, कहीं लेकिन होते हर जगह हैं। जहां फोन करिए डिलीवरी सिस्टम है, मिल जाएगा। शराब की डिलीवरी के व्यापार में माफिया का तंत्र विकसित हो गया है बिहार में। उसमें बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। पता नहीं मांझी जी इस पर चुप क्यों हैं? पहले तो वे खूब बोलते थे।
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि इतना कुछ है सरकार की जानकारी में तो एक्शन क्यों नहीं लेती हैं? इस पर राजद MLC ने कहा कि सरकार को समीक्षा करना चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री जी इसे जिद बनाए हुए हैं यह ठीक नहीं है। नीतीश कुमार के सामने कोई पार्टी नहीं बोलती है। जब तेजस्वी यादव को भी बोलने की हिम्मत नहीं है तो हमलोग तो छोटे जीव हैं।
बिहार में सबसे ज्यादा शराब नेता प्रतिपक्ष पीते हैं : पप्पू यादव
बता दें कि इसके पहले जन अधिकारी पार्टी (जाप) के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया था कि नेता प्रतिपक्ष बिहार में सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका दल यह कहता है कि शराब पीने वालों को पार्टी से निकाल दिया जाएगा, उन्हें अपने नेताओं का ब्लड टेस्ट कराना चाहिए।