तेजप्रताप का यूट्यूब चैनल LR Vlogs के 1 लाख सब्सक्राइबर, पटना में लगे पोस्टर
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दिनों सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता और चाहने वालों की संख्या बढ़ते देख कर इतने खुश हैं कि उन्होंने पिछले दिनों अपने यार-दोस्तों के साथ एक पार्टी की। इसे लेकर पटना में कुछ पोस्टर भी लगाए गए। जिसमें पोस्टर के जरिए तेजप्रताप लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनके यूट्यूब चैनल LR Vlogs को सब्सक्राइब करें।
दरअसल, तेजप्रताप सोशल मीडिया पर LR Vlogs नाम से एक वीडियो ब्लॉगिंग यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इस वीडियो के जरिए वे लगभग रोज अपनी दिनचर्या और वह जो काम करते हैं, उसे अपने चाहने वालों के साथ वीडियो के जरिए शेयर करते हैं। पिछले दिनों LR Vlogs के एक लाख सब्सक्राइबर हो गए तो इसी की सफलता को मनाने के लिए तेज प्रताप ने एक पार्टी दी, जहां पर उन्होंने अपने चाहने वाले और दोस्तों के साथ केक भी काटा।
तेज प्रताप की सोशल मीडिया सफलता को लेकर पटना में लगे पोस्टर में वह लोगों को धन्यवाद करते दिख रहे हैं। इनमें वे अपने चाहने वाले और उन्हें फॉलो करने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिनकी वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर अभी एक लाख के सब्सक्राइबर हो गए हैं।
पोस्टर में तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर है। जिसमें वो टी-शर्ट, जींस पहने हुए हैं। इसके अलावा वे एक काला चश्मा भी लगाए हुए हैं। पोस्टर में “थैंक्यू फॉर हिट 1,00,000 सब्सक्राइबर” लिखा है। इसके साथ ही पोस्टर में तेज प्रताप के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के हैंडल्स लिखे हुए हैं।

