तेज ऱप्तार का कहर, पुल के नीचे 25 फीट नीचे गिरी कार, पांच की मौत
औरंगाबादः औरंगाबाद में रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार के कहर ने पांच लोगों की जान ले ली। कार में सभी लोग झाखंड के छतरपुर के रहने वाले है। वे लोग कार से बारात औरंगाबाद के नवीनगर गए थे। जानकारी के अनुसार नवीनगर- जपला मुख्य मार्ग पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर 25 फीट गड्ढ़े में गिर गई। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में छतरपुर के रंजीत कुमार, खजुरी निवासी अभय कुमार, सड़मा के अक्षय कुमार, छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं। सभी लोग नबीनगर के दीघा गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे।

