पंचायत चुनाव कराए जाने के खिलाफ टाना भगत संघ का धरना 11को
लातेहार :अखिल भारतीय टाना भगत ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव का विरोध किया है। इसके खिलाफ 11अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष धरना देने का मन बनाया है। टाना भगत ने उपायुक्त लातेहार को आवेदन देकर के कानून और संविधान के अनुसार चलने की नसीहत दी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन कानून और संविधान का पालन करें । 5वीं अनुसूचित क्षेत्रों का अनदेखी कर रही रही है। प्रशासन .इसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना 11 अप्रैल से दिया जाएगा.अखिल भारतीय टाना भगत जिला अध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत सचिव बहादुर टाना भगत एवं आदिवासी के कई संगठनों ने प्रशासन को कई बार आयोदन दिया है। संविधान कानून के अनुसार अनुसूची 5 छोटा नागपुर के तहत प्रशासन गतिविधि को बंद करें .यहां पर सरकारी विभाग को बंद करें।
यहां पर जो स्वशासन गांव की शासन चलेगी.यह भारतीय संविधान और कानून के अनुसार है.छोटा नागपुर अंशी 5 के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है.यह सब बातें को पालन नहीं करने के चलते टाना भगत .कई आदिवासी संगठन 11 अप्रैल से समाहरणालय लातेहार के सामने अनिश्चितकालीन धरना.प्रदर्शन .घेराव किया जाएगा .परमेश्वर टाना भगत ने कहा कि.टाना भगत देश के लिए बलिदान दे चुके हैं। कानून के अनुसार झारखंड में शासन व्यवस्था चलें .नहीं तो अंत में एक बहुत बड़ा आंदोलन जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा .जिससे प्रशासनिक गतिविधि पर अंकुश लगेगा।

