बिहार में भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे तीन IPS में से दो IPS का सस्पेंशन 6 महीने के लिए बढ़ा
पटना: बिहार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे तीन IPS में से 2 IPS का सस्पेंशन 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं एक IPS को बीमारी का हवाला देते हुए निलंबन से मुक्त कर दिया गया है। पूर्णिया के पूर्व एसएसपी दयाशंकर और गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की निलंबन अवधि बढ़ा दी गई है। भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित मुंगेर के पूर्व डीआइजी मो. शफीउल हक को गृह विभाग ने निलंबन मुक्त कर दिया गया है। इधर, दयाशंकर और आदित्य कुमार दोनों आइपीएस अफसरों की निलंबन अवधि इसी माह 15 अप्रैल को समाप्त हो रही थी जिसे वापस 180 दिनों के लिए बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है।