निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर
रांची : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को ईडी के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें तीन जनवरी को जमानत मिली थी। जमानत की अवधि शनिवार को समाप्त हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंगल को उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर 1 महीने के लिए जमानत दी थी। झारखंड के खूंटी में मनरेगा घोटाले में आरोप में पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था।। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डॉक्टर संजय किशन कौल और जस्टिस अभय ओका की अदालत में सुनवाई हुई थी।

