सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, सशक्त प्रशासक के साथ एक जननेता भी थी: कर्मवीर सिंह
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की वरिष्ठ नेता,प्रखर वक्ता स्व सुषमा स्वराज जी की 71वीं जन्मदिवस मनाई गई l इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में सुषमा स्वराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह जी ने कहा कि सुषमा स्वराज एक सच्ची देशभक्त थी,अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, वे जमीनी स्तर पर काम करते हुए देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया l उन्होंने कई विपरीत परिस्थिति में भी हिम्मत से काम करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय बिना किसी भय,दबाव के निर्भीक होकर काम किया जो समाज के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ l विदेश मंत्री रहते हुए कई काम ऐसा किया जो आज तक लोग नही किया तथा यह साबित किया कि महिला किसी से कम नहीं कोई भी दायित्व का निर्वहन बखूबी कर सकती है मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रदीप सिंह,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन साहू,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनवर हयात,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी, नीलू झा,बबिता वर्मा, फूदो देवी,प्रेम मित्तल जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

