भारतीय युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो लीडरशिप प्रोग्राम का किया शुभारंभ

रांची: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने युवा शक्ति को बढ़ावा देने और देश में व्याप्त संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने के लिए भारत जोड़ो लीडरशिप प्रोग्राम का आगाज किया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य उन युवाओं तक पहुँचना है जो देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और राजनीति में प्रवेश करना चाहते है और देश को ज़मीनी स्तर से समझने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के एक साल के सफर को याद करते हुए, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय देश के युवा अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश के हर कोने तक पहुंचा उसी धारा में, हमने एक लीडरशिप प्रोग्राम लाया है। इस कार्यक्रम से जुड़कर राजनीतिक रूप से सक्षम बनेंगे और अपने भविष्य के लिए बेहतर नीति का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, श्री राहुल गांधी ने संदेश दिया था कि, मैं नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ। यह कहकर संघर्ष की राजनीति का आगाज किया है। जहाँ दूसरे दलों के नेता नफ़रत के बीज बोते हैं, वहीं युवा कांग्रेस के साथी ने मोहब्बत के बीज बोने का प्रतिज्ञा और जिम्मा दोनो लेने का काम करेगी।
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी और भरतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के संयुक्त सचिव श्री कृष्णा अल्लव कहा कि भारतीय युवा कॉंग्रेस, संसद के अंदर हो या या सड़को पर हर व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा करने और आम लोगों उन्हें हमारी साझा सांस्कृतिक धरोहर में हिस्सेदार बनाने के लिए प्रयासरत है।

भारत जोड़ो लीडरशिप प्रोग्राम के बारे में उन्होंने कहा कि इस देश के युवा कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री 2 करोड़ नौकरियों की गारंटी देने का दावा युवा पीढ़ी के लिए एक और जुमला साबित हो गया है। भारत जोड़ो नेतृत्व प्रोग्राम के माध्यम से, हमने एक प्लेटफार्म का निर्माण किया हैं जिससे हर युवा एक छत के नीचे आ सके और लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए अपनी लड़ाई को और मज़बूत कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि भारत जोड़ो लीडरशिप प्रोग्राम में समल्लित युवा महत्वपूर्ण समूहों का हिस्सा बनेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम पर प्रभाव डालने के लिए बड़ी स्केल पर काम करेंगे।

इस आयोजन के दौरान उन्होंने 7 सितंबर 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों और पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अंत में आपके जानकारी के लिए, भारत जोड़ो नेतृत्व प्रोग्राम भारतीय युवा कांग्रेस की एक नई पहल है जो 2024 लोकसभा चुनाव में सक्रिय भाग लेने के इच्छुक युवाओं को आकर्षित करने लिए डिज़ाइन की गई है। भारत जोड़ो यात्रा के नाम से प्रेरित इस प्रोग्राम में सभी पेशेवर के युवाओं, युवा कॉंग्रेस के साथियों के साथ-साथ उन तमाम लोगों को एक छत के नीचे लाने की योजना है जो देश के वर्तमान स्थिति से परेशान है और देश की नीति और तस्वीर को बेहतर बनाना चाहते है। प्रोग्राम के लिए आवेदन समय-समय पर स्वीकार किए जाते हैं। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत, महासचिव सत्यम सिंह, महासचिव प्रियंका शिसोदिया, महासचिव Dr एंजेला कुजूर, सचिव अभिषेक तिवारी, सचिव भारत यात्री ताहिर अली मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *