सीएम नीतीश चार्जशोटेड तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें : सुशील मोदी
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ मामले में राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद नीतीश कुमार को अविलंब तेजस्वी को बर्खास्त करना चाहिए। वे अब तक इस मामले में चुप क्यों हैं।
मोदी ने कहा कि जब लालू यादव पर मुख्यमंत्री रहते चारा घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी तो नीतीश-ललन सिंह ने लालू के इस्तीफे की मांग की थी।
मोदी ने कहा कि देखना है की नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्खास्त करेंगे?

