सुशील मोदी ने कहा-नीतीश पूछें तेजस्वी से दिल्ली में 30 करोड़ का मकान कैसे?

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। उन्हें अपने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि वे महज 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय अथवा नौकरी के दिल्ली में 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान के मालिक कैसे बन गए?
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी का डी-1088 नबंर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया? मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार न केवल तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं। यह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं तो क्या है?
मोदी ने कहा कि CBI ने रेलवे के दिल्ली और मुम्बई (बांद्रा) प्रोजेक्ट के बदले फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये की प्रापर्टी लालू परिवार को देने के मामले में जांच कभी बंद नहीं की थी। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामलों की जांच के दौरान CBI को डीएलएफ रिश्वत मामले से जुड़े नए तथ्य मिले हैं। CBI नए सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रही है। इस पर राजद के छाती पीटने और राजनीतिक रंग देने से कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *