श्योर सक्सेस कोचिंग ने मनाया अपना15वां स्थापना दिवस समारोह

खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को संस्थान की 15वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार मौजूद रहे इसके अलावा जिला परिषद सदस्य दयामणि मुंडू, नलिमा देमता, मुरहू मुखिया ज्योति , प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया, डॉ रामकुमार भगत, डॉ डीएन तिवारी, बेंगलुरु के इंजीनियर गौतम कुमार, प्रोफेसर राजकुमार, शिक्षक प्रकाश, शिक्षक गौतम, पत्रकार अनिल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद, शिक्षक धर्मवीर, शशि प्रकाश, आदि मौजूद रहे।
संसाधनों की कमी की चिंता नहीं करनी चाहिए
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सभी अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया संस्थान में 2 वर्षों के बाद इस तरह के समारोह का आयोजन हुआ। एसपी अमन कुमार ने कहा की कभी भी संसाधनों की कमी की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि परिश्रम भरपूर करना चाहिए क्योंकि जीवन में मेहनत करने वालों की हर कभी नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि अधिकतर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली बच्चियों ही है उन्होंने लड़कियों की भागीदारी की प्रशंसा की, कहा कि यह अच्छे संकेत हैं। एसपी अमन कुमार ने लड़कियों को जीवन में स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।
एसपी ने कहा कि बच्चों को सदैव अपनी प्राथमिकता पढ़ाई रखनी चाहिए छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई से महत्वपूर्ण कोई कार्य नहीं होता। कोचिंग संस्थान की ओर से पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद दिया गया।

एसपी अमन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को और मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने या हिंदी मीडियम से पढ़ना कोई कमजोरी नहीं है। आपको खुद को खुद मोटिवेट करते रहने की आवश्यकता है। वही मुरहू प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने सभी अभिभावकों को भी बधाई दी। कार्यक्रम में बच्चों ने कथक हिप हॉप और अन्य कई तरह के नृत्य किए। इस दौरान डायन प्रथा एक अभिशाप विषय पर भी नाटक का मंचन हुआ।
छात्र-छात्राओं ने मनमोहन गीत भी गए और अपने माता-पिता और अभिभावकों को धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचिंग संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि शिक्षा की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती शिक्षा ही है जो आपके जीवन में आपका अधिकार दिलाएगी। सकलदीप भगत ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में एक अभिभावक और मित्र दोनों की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रतिभवान छात्रों की कमी नहीं है। बस उनकीप्रतिभा को निखारने की जरूरत है। इसके लिए शिक्षकों की महती जिम्मेवारी है कि वे निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें। वहीं छात्र सच्चे मन व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का काम करें। कार्यक्रम में संस्थान की शिक्षिका रिया कुमार, रागिनी अंजलि प्रियंका और शिक्षिका शमिता मौजूद रही। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते नजर आए।

यह हुए सम्मानित

जैक मैट्रिक टॉपर

आयशा खान
रूबी कुमारी
आकांक्षा कुमारी
अनम खान

सबसे अनुशासित छात्रा
क्रिस्टीना हनि पूर्ति

बेस्ट डांसर
काव्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *