जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार पहुंचे खूंटी,राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
खूंटी: महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 25 मई को खूंटी दौरे पर आएंगी। यहां पर कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगी।इसकी तैयारी को लेकर जिले के अधिकारी रेस हो गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार खूंटी पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम के प्रबंधन एवं आवश्यक कार्यों को लेकर विस्तार में चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए। वहीं डीसी शशि रंजन ने बताया की कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। साथ ही विधि व्यवस्था, भीड़ का प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रुट लाईन की व्यवस्था को लेकर पूर्व में ही वरीय पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है।संबंधित अधिकारियों के दायित्वों को स्पष्ट किया जा चुका है। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित चर्चा की गई।
साथ ही माननीय राष्ट्रपति के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था एवं कार्केड पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार, पार्किंग व्यवस्था, भोजन काउंटर व स्टॉल संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई।
साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उपायुक्त द्वारा उचित ट्रेफिक व्यवस्था, रूट लाइन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए गए हैं।