संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी छुट्टियां रद्द : अधीक्षण अभियंता
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में
सम्भावित बाढ़ तक सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त ग्रामीण मार्गों के कार्यन्वयन को तैयार मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों के सम्बंध में विभागीय निर्देश की पुनरावृति की गई। अक्षरश: अनुपालन को निर्देश व सभी प्रमंडल में क्षतिग्रस्त पथों का ससमय मोटरेबुल करते हुए एमआईएस एवं एफडीआर की गूगल स्प्रेडशीट (Google spreadsheet) पर प्रतिदिन अद्यतन करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त विचार अनील कुमार अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल बेतिया ने कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के क्रम में व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित सभी अंचलाधीन अभियंताओ एवं कर्मियों को सम्बोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, कार्यपालक अभियंता सदर, सहायक अभियंता बैरिया, मझौलिया, नौतन व कनीय अभियंता बैरिया, बेतिया मझौलिया और योगापट्टी से अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण की मांग किया। ऐसी क्षतिग्रस्त पथों का ड्रोन फोटोग्राफी अनिवार्यतः कराने एवं उसकी सतत मॉनिटरिंग कराए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए विभाग अधिकतम कुल प्राक्कलित राशि का 2% राशि का प्रावधान कांटेजेन्सी के रुप में प्राक्कलन में किया जा सकता है । श्री कुमार ने कहा कि (dual connectivity) दोहरी सम्पर्क वाले क्षतिग्रस्त पथो का रेस्टोरेशन (restoration)बिना जिला पदाधिकारी के अनुशंसा के ना करें। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी, एमजे सी से सम्बंधित विभिन्न प्रमंडलों में लंबित मामले के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कार्य प्रमंडल बगहा 1 अंतर्गत सीडब्ल्यूजेसी के 06 एमजेसी के 01और बगहा 2 अंतर्गत सीडब्ल्यूजेसी के 2 मामले लम्बित पाए गए। जिसमें कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सीडब्ल्यूजेसी के सभी मामलों में शपथ पत्र दायर किया जा चुका हैं। शपथ पत्र की प्रति विभाग को उपलब्ध कराएं, विभाग की कार्यवाई, कार्यान्वित राज्य योजनाओं के तकनीकी एवं वित्तीय की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। कार्य प्रमंडल बगहा 1 अंतर्गत एमएमजीएसवाई के लंबित 08 एलओए जिसके निर्गत की तिथि 7 जुलाई 23 रही, उसके एकरारनामा शीघ्र कराएं। विभाग संचालित योजनाओं तथा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना नई अनुरक्षण नीति 2018 राज्य योजना के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा एवं एकरारनामा की अवधि हो चुके लंबित औन गोइंग पथो में जिसमें जीआर 3 कार्य हो चुका है, बरसात के तुरंत बाद कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिया गया। शेष लंबित पथों से सम्बंधित संवेदक तीन नोटिस के बाद दी बार एवं दी बार किये पथो का अंतिम मापी नोटिस देते हुए रीसाइन करने का निर्देश दिया गया। पीएमजीएसवाई अंतर्गत निम्नांकित बिंदुओं पर समीक्षा की गई। भौतिक सत्यापन जिसमें कार्य प्रमंडल नरकटियागंज को भुवन पोर्टल (Bhuvan portal) प्रलंबित 50% पथो के फॉर्मेट को शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया (1 pending final bill) 1 लम्बित फाइनल बिल के संबंध में पत्र के माध्यम से वस्तु स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के एक मामले को शीघ्र निपटारा करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अनुरक्षण के माध्यम से पंचवर्षीय अनुरक्षण की समय-समय निरीक्षण, अधियाचना व भुगतान के सम्बंध में ऐसे समय आवंटित राशि को भुगतान करने का आदेश दिया। लोक निर्माण संहिता 20 के अंत में मापीपुस्त को क्लोज कर सितंबर 2023 में मापी पुस्तिका को पुनः निर्गत करने को कारण विभागीय निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं अंतर्गत प्रमंडलवार प्राप्त आवंटन एवं लंबित भुगतान सम्बंधित मामले की समीक्षा की गई। जिसमें सभी कार्यपालक अभियंताओं को योजनावार प्राप्त आवंटन के विरुद्ध लंबित राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिस योजना अंतर्गत आवंटन के भुगतान की आवश्यकता नहीं है, उसको आवंटित राशि सरेंडर किया जाए। इस अवसर पर मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता नरकटियागंज, विवेक सोनी कार्यपालक अभियंता बगहा 2, मनीष कुमार कार्यपालक अभियंता बगहा-1, सहायक अभियंता में रवि कुमार चौधरी,अवधेश कुमार, कौशिक आनंद, शमी अहमद, नरकटियागंज रोहित कुमार चनपटिया, पूजा कुमारी, रश्मि कुमारी, ई अभिलाष पराशर, आईटी प्रबंधक, रवि शंकर, प्रभाकर कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार उपस्थित रहे।