सुनीता चौधरी होंगी रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी: डॉ. भगत

रांची : रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को पटकनी देने के लिए एनडीए ने रणनीति अख्तियार कर लिया है। एनडीए ने आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को रामगढ़ उप चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा किया है।

एनडीए घटक दल के सहयोगी आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने शुक्रवार को प्रदेश आजसू कार्यालय में आयोजित प्पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुनीता चौधरी के नाम की घोषणा किया है। उन्होंने कहा कि सुनीता चौधरी चार फरवरी को पर्चा दाखिल करेंगी। ..नामांकन में एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे। श्री भगत ने कहा कि सांसद सह आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी का रामगढ़ में काफी मजबूत जनाधार है। वहीं हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है। जनता इस सरकार से त्रस्त है। जनता से किए कोई भी वादे इसने पूरे नहीं किए। रामगढ़ उप चुनाव 2024 का सेमीफाइनल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *