खनन घोटाले में शामिल दाहु यादव का भाई सुनील यादव हुआ गिरफ्तार
साहिबगंज:- जिले की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्ठा गांव में छापेमारी कर साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव उर्फ फिरोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। यहाँ आपको बता दें कि सुनील यादव एक हजार करोड़ रुपए के खनन घोटाले का आरोपित दाहु यादव का छोटा भाई है जहां ईडी ने सुनील यादव को भी मामले में आरोपित बनाया है। उधर ईडी के समक्ष पेश होने के लिए उसे भी नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ था और लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके बाद उसके घर की कुर्की जब्ती की भी कार्यवाही पुलिस के द्वारा पूर्व में की गई थी। उधर शुक्रवार की देर रात को उसके घर पर होने की सूचना मिली इसके बाद पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने एक टीम का गठन किया। जहां टीम में शामिल मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में जिरवाबाड़ी ओपी, नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। इस दौरान वह घर पर ही था, जिस वजह से पकड़ा गया। बताया जाता है कि ईडी व सीबीआई भी अपने स्तर से उसपर नजर रख रही थी। उसने मिले इनपुट से एसपी को अवगत कराया, जिसके बाद यह छापेमारी हुई। जहां उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस की टीम ने उसे शनिवार को सदर अस्पताल राँची में मेडिकल जांच करवाने के बाद ईडी कोर्ट में पेश किया जा सकता है।