सरस्वती विद्यामंदिर के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
रामगढ़ :आज सी.सी.एल.रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभा में,23 से 25 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर भूलीनगर , धनबाद में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला एवं सरस्वती विद्या मंदिर चाईबासा में आयोजित संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की तथा उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रांतीय विज्ञान मेला में विज्ञान आचार्या ज्योति राजहंस तथा विज्ञान आचार्य अनिल कुमार एवं प्रश्नमंच में आचार्य शशिकांत , गायत्री कुमारी तथा अमरदीपनाथ शाहदेव के नेतृत्व में प्रतिभागी भैया-बहन हिस्सा लिए थे। विज्ञान मेला में सफल प्रतिभागी- किशोर वर्ग से प्राची सिंह, सौम्या मिश्रा प्रथम, सचिन कुमार, सानू गोप द्वितीय, बाल वर्ग से शिवम कुमार मिश्रा,अभिषेक कुमार द्वितीय,मानसी पंडा,साधना कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। गणित प्रदर्श में कृत्तिका कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। प्रांतीय प्रश्नमंच में किशोर वर्ग से रिया कुमारी, वर्षा रानी तथा सुकृति सिंह तृतीय स्थान तरुण वर्ग से गीतांजलि कुमारी,कुमकुम कुमारी तथा जाह्नवी दुबे द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन विद्या विकास समिति, झारखण्ड के द्वारा आयोजित था ।इसमें झारखण्ड प्रान्त के विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिर के चयनित प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे।
विद्यालय के भैया-बहनों की सफलता पर प्रबंध समिति के सचिव गोपाल नायक सहित सभी आचार्य-आचार्या ने उनके सफल जीवन की कामना की है।