झारखंड ऐक्टिव इंटर कॉलेज हजारीबाग के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
गणादेश ब्यूरो
हजारीबाग: लाखे स्थित झारखंड ऐक्टिव इंटर कॉलेज का इस बार पुनः शत प्रतिशत परिणाम रहा है, पवन कुमार साव 456अंक (91.20%) लाकर कॉलेज टॉपर बने। राहुल कुमार दास 424अंक (84.8%) लाकर दूसरे स्थान पर रहे , ईमाम गजाली 83 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर, तो इफ्तेखार आलम 82.8 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान एवं, अनीस अंसारी 81% के साथ पंचम स्थान पर रहे, अफरोज अंसारी , साजिद अंसारी किंकर कुमार यादव, अजय ठाकुर, मो कैफ, अफरोज आफरीदी, शाहिद राजा, नसरह इम्तियाज, मो वाहिद आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना और कालेज का नाम पूरे हजारीबाग में रोशन किया।
कालेज के निदेशक सैय्यद इमरान इमाम ने सफलता का श्रेय छात्र छात्राओं के कड़ी मेहनत एवं एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया।
निदेशक आई ईमाम ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे हजारीबाग जिले में हमारा संस्थान न्यूनतम शुल्क में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए जाना जाता है, कॉलेज के को कॉर्डिनेटर शहंशाह अफरीदी ने सभी सम्मानित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये ऐसा परिणाम हमारे शिक्षको के अनुभव, मेहनत एवं शिक्षण कौशल से संभव हो सका । शिक्षक रवि कुमार, फैयाज आलम, मुर्तजा अंसारी, प्यारे मोहम्मद, , इरशाद आलम, पवन यादव, रौशन कुमार, शाहिद अली ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

