जांच परीक्षा में शामिल होकर खुद का आकलन करें विद्यार्थी: सकलदीप भगत
खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आगामी 11 अप्रैल और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली नवीं बोर्ड एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर जांच परीक्षा आयोजित की गई। विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तरह प्रश्न प्रारूप तैयार कर ओएमआर शीट में परीक्षा ली गई। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने परीक्षा के पश्चात छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा आगामी बोर्ड की परीक्षा तक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी जिसके फलस्वरूप छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी साथ ही साथ बेहतर अंक अर्जित करने के उनके बीच प्रतियोगिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा आगामी परीक्षा तक जिले के कोई भी विद्यार्थी निशुल्क: इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि इस परीक्षा में शामिल होकर खुद का आकलन करें। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी सप्ताह पुरस्कृत भी किया जाएगा। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

