छात्र नेता आलोक कुमार यादव ने युवा राजद की सदस्यता ली
रांची : राजधानी रांची के एसएस मेमोरीएल कॉलेज के छात्र आलोक कुमार यादव ने शुक्रवार को युवा राजद की सदस्यता ली। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने आलोक कुमार यादव को सदस्यता प्रमाण पत्र दिया। मौके पर कहा कि पार्टी से युवाओं का जुड़ाव जारी है। सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में यूथ जुड़ रहे हैं। आलोक कुमार के साथ कई और छात्र पार्टी से जुड़ेंगे। वहीं सदस्यता लेने के बाद आलोक कुमार यादव ने कहा कि कॉलेज में कई छात्र पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। आज मैंने सदस्यता ली है आने वाले दिनों में और भी कई छात्र पार्टी से जुड़ेंगे। इस अवसर पर कमलेश कुमार,सुबोध पासवान सहित कई राजद के नेता मौजूद थे।

