छात्र ने पेड़ में फंदा लगाकर दे दी जान
धनबादः धनबाद के एक छात्र में पेंड में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामला जोरापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर भूतगड़िया बस्ती का है। जहां इंटर के छात्र तपन महतो ने अपने बगीचे में बेर के पेड़ से गमछे का फंदा में झूल कर अपनी जान दे दी। वह एक अप्रैल की शाम में गमछा पहनकर घर से निकला. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि तपन का शव बेर के पेड़ से झूल रहा है. जोरापोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

