09 नवंबर बृहस्पतिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :* आज आपको घर पर आराम करना चाहिए. परिवार के लोगों से बात कीजिए. किसी जरूरी कामकाज को निपटाने में सफल हो सकते हैं. आप अपने आसपास के लोगों के साथ उदार रह सकते हैं. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. आपके व्यवहार में गुस्सा देखने को मिलेगा. मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।
वृषभ राशि :* आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा. आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी खर्च करेंगे, जिससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. यदि आपका अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा है, तो वह समाप्त होगा. सायंकाल के समय आज आपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. ऑफिस में बॉस के साथ आज कुछ मतभेद हो सकता है, लेकिन आज आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशि : आज आप काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे. खुद को ताजगी से भरा महसूस करेंगे. जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे. पॉजीटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा. किसी जरूरी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन सफलता मिलेगी. कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. इस राशि की महिलाओं को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर है. किसी नई खबर पर काम करने का मौका मिल सकता है। कर्क राशि : आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. निजी संबंधों में आनंद व व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनेगी. कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिलेगी. आपकी कोशिशें सफल हो जाएंगी. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती हैं. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. यह अपनी क्षमताओं को साबित करने का समय है. पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे।
सिंह राशि :* आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. यदि स्वास्थ्य में पिछले कुछ दिनों से कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है. यदि ऐसा हो, तो परामर्श अवश्य लें. संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपनी वाणी में कठोरता को बनाए रखने से बचना होगा. यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है।
कन्‍या राशि :* आज आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो जॉब चेंज करने का मन बना सकते हैं. आपका खुशमिजाज व्यवहार लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े रुके हुए काम किसी दोस्त की मदद से पूरे हो जाएंगे. आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी जिसे पूरा करने में आपको परिवार वालों का सहयोग मिलेगा।
तुला राशि :* आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. हितशत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है. सम्मान प्राप्त होगा. मनोबल मजबूत रहेगा. युवाओं का कार्य न बनने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है. सेहत की बात करें तो भोजन में कुछ संयम रखने की सलाह दी जाती है, आज फलो का सेवन अधिक करना उत्तम रहेगा. पिता का महत्‍वपूर्ण सहयोग मिलेगा. आज आप अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होंगे और इसे बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएंगे।
वृश्चिक राशि :* आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे, वैसा ही फल अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपका पीछा करते-करते आपको परेशान करने के लिए आपका कोई काम बिगाडने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होंगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझेगा।
धनु राशि :* आज किसी नए काम की शुरूआत करने पर परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे. किसी रुके हुए काम में सहायता मिलने से आपको राहत महसूस होगी. सफलता के नए मार्ग खुलेंगे कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. शाम को बच्चों के साथ घूमने के लिए पार्क जाएंगे. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन होने की संभावना है लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा. दाम्पत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी।
मकर राशि :* राजनीति से सम्बन्ध जातक लाभान्वित होंगे. जॉब में उन्नति होगी. व्यापारियों को भी आज अच्छा आर्थिक फायदा हो सकता है. इसके अलावा किसी कानूनी मामले में भी आपको राहत मिल सकती है. आज आप तन और मन से हल्कापन अनुभव करेंगे. आपके उत्साह में वृद्धि होगी. अपने आसपास के लोगों पर कड़ी नज़र रखें. निजी जीवन की बात करें तो माता पिता के साथ संबंध मजबूत होगा. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं।
कुम्भ राशि :* आज के दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज संतान के भविष्य से संबंधित आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे मनोबल भी बढ़ेगा. यदि आप कही निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा. यदि कहीं निवेश करना हो, तो दिल खोलकर करें. आज आप अपने किसी परिचित की बातों में आकर अपने जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद कर सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा और किसी की कही गई बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।
मीन राशि :* आज किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा. थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. लवमेट के लिए दिन खास रहने वाला है. किसी समाजसेवी संस्था में सहायता करने का मौका मिलेगा जिससे समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. छात्रों को शिक्षकों का सहयोग मिलेगा. साथ ही किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भी भरेंगे।
🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ ll🌞
🌤️ दिनांक – 09 नवम्बर 2023
🌤️ दिन – गुरूवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – कार्तिक
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – एकादशी सुबह 10:41 तक तत्पश्चात द्वादशी
🌤️ नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात हस्त
🌤️ योग – वैधृति शाम 04:49 तक तत्पश्चात विष्कंभ
🌤️ राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:11 तक
🌞 सूर्योदय-05:54
🌤️ सूर्यास्त- 05:18
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – रमा एकादशी,ब्रह्मलीन मातु श्री माँ महँगीबाजी का महानिर्वाण दिवस,गोवत्स द्वादशी
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l   राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

👉🏻 एकादशी से दीपावली तक करले यह कार्य दरिद्रता होगी दूर⤵️

🌷 रमा एकादशी 🌷
➡️ 08 नवम्बर 2023 बुधवार को सुबह 08:24 से 09 नवम्बर, गुरुवार को सुबह 10:41 तक एकादशी है।
💥 विशेष – 09 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।
🙏🏻 रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है |

🌷 काली चौदसः नारकीय यातनाओं से रक्षा 🌷
11 नवम्बर 2023 शनिवार को नरक चतुर्दशी, काली चौदस गुजरात), 12 नवम्बर, रविवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) ।
नरक चतुर्दशी (काली चौदस) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। ‘सनत्कुमार संहिता’ एवं ‘धर्मसिंधु’ ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है।
काली चौदस और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है।
इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *