शिक्षा विभाग एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना पर स्टीयरिंग कमिटी की हुई बैठक

खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा हेतु स्टीयरिंग कमिटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने की।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रगति, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की पोषण स्थिति एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष चर्चा एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया। विद्यालयी पोशाक वितरण को सभी पात्र छात्रों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश दिया गया। छूटे हुए छात्रों के बैंक खाते खोलने एवं इससे संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उपायों पर चर्चा किया गया। छुटे हुए छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग छात्रों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में पोषण युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही, सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और उनकी सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु समुचित रणनीति अपनाने पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने योजना के प्रभावी संचालन हेतु अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, बीइओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *