हाजत में खुदकुशी मामले में थाना प्रभारी व ओडी प्रभारी निलंबित
गणादेश ब्यूरो
पाकुड़ः जिले के हिरणपुर थाना के हाजत में मारपीट के आरोपित के खुदकुशी कर लिए जाने के मामले में एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने थाना प्रभारी संतोष कुमार व ओडी प्रभारी एएसआई राजेश राम को निलंबित कर दिया है । एसपी ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल से जांच कराया। जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी व ओडी प्रभारी को निलंबित कर दिया है ।
बता दें कि रविवार की रात्रि को हिरणपुर थाना के हाजत में वर्ष 2019 से फरार चल रहे गिरफ्तार आरोपित ने पैंट के नाड़े से लटकर खुदकुशी कर लिया था। वही हिरणपुर थाना प्रभारी का पदभार लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक प्रभुसाहा एक्का को दिया गया है। मामले को लेकर आरोपित के परिजनों ने मारपीट कर मंत्री हांसदा का हत्या कर दिए जाने का आरोप पुलिस पर लगाया था। इस मामले को लेकर दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनो ने पाकुड़ कोर्ट के समीप मुख्य पथ को जाम कर दिया था। एसडीपीओ के आष्वासन पर जाम को हटाया गया था। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में काफी आक्रोष देखा जा रहा है।

