रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में 15 अप्रैल को होगी स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
रजरप्पा :रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में 15 अप्रैल को स्वदेशी जागरण मंच के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इसे लेकर स्वदेशी जागरण मंच के रामगढ़ जिला संयोजक पंचम चौधरी ने गुरूवार को चितरपुर प्रखंड के सोढ़ स्थित रोशनलाल होटल के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंच के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय के अलावे रामगढ़ जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। जिला संयोजक पंचम चौधरी ने बताया कि रामगढ़ जिले में स्वदेशी जागरण मंच की समिति नहीं बनी है, इसे लेकर कल होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रामगढ़ जिले की कमिटी का विस्तार भी किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला संयोजक पंचम चौधरी के अलावे पीयूष तिवारी एवं दिगंबर महतो भी शामिल थे।

