प्रदेश राजद ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक,24 की लड़ाई के लिए बनाया प्लान

रांची: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष ,महिला जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में संगठन का विस्तार , अंबेडकर पर परिचर्चा और जिला सम्मेलन पर चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी को मजबूत जाने और देश से सांप्रदायिक ताकतों को भगाने की बात कही गई।
पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में हुए कम वर्षा को ध्यान में रखते हुए आज यह प्रस्ताव पारित किया कि झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए । सारे प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष ने एकमत से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। घूरन राम ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना संगठन का विस्तार संभव नहीं। पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और आने वाला समय युद्ध के समान है। हमलोग इस युद्ध के लिए तैयार हैं।
पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी राजद के सच्चे सिपाही हैं और हम हर मोर्चे पर हर समय तैयार रहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो आदेश होगा उसका पालन हम पूर्णता करें। महिला अध्यक्ष रानी ने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए ।महिला हर मोर्चे पर डट कर तैयार है,उन्हें बराबर का सम्मान, स्थान और मौका मिलना चाहिए।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि संगठन मजबूती से ही जीत निश्चित हो सकती है और सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को एक साथ समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है ।
झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अथक प्रयास से इंडिया के तहत सभी पार्टी एकजुट हुए हैं और देश में जो सांप्रदायिक ताकत है उसे भगाने की जरूरत है ।देश में पहली बार एक ऐसा नेता प्रधानमंत्री के रूप में बना जो सिर्फ झूठे वादे ही करते हैं। इसलिए देश से भाजपा को भगाना है और देश बचाना है। मणिपुर में जिस तरह की घटना घटी जिससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। कार्यक्रम का संचालन युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और प्रवक्ता अनिता यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *