रमजान पर प्रदेश राजद ने दिया दावत ए इफ्तार
रांची: रमजान के मुबारक मौके पर गुरुवार को प्रदेश राजद कार्यालय में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राजद प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित हुए। इन्होंने रमजान के मुबारक मौके पर सभी को मुबारक वाद दिया तथा राज्य और देश की खुशहाली के लिए दुआ किया।
दावत ए इफ्तार में काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। राज्य के खुशहाली एवं विकास के लिए सभी रोजेदार भाइयों ने एक साथ दुआ किया। इसमें मुख्य रूप से मौलाना अजहर अब्दुला काशमी ने दुआ किया तथा नमाज अदा करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रमजान के पाक मौके पर सभी को मुबारकबाद देते हैं तथा अल्लाह ताला से प्रार्थना करते हैं कि देश में राज्य में खुशहाली हो विकास हो ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,राधाकृष्ण किशोर , महासचिव अभय कुमार सिंह , खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, सुभाष प्रसाद यादव ,युवा अध्यक्ष रंजन यादव, श्यामदास सिंह , अनीता यादव डॉ मनोज कुमार डॉ अरुण कुमार देव,रानी कुमार, कमलेश यादव अंजल किशोर सिंह, कांग्रेस के नेता शमशेर आलम ,इरफान अंसारी,मो फिरोज अंसारी, अवधेश यादव, सदाकत अंसारी,शौकत अंसारी,अफरोज आलम, प्रणव कुमार बबलू, सीपी सोलंकी,इम्तियाज वारसी, सुनीता चौधरी सहित सैकड़ों रोजेदार एवं नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।


