भाजपा के लोकतांत्रिक आंदोलन पर लाठी बरसाने वारी राज्य सरकार जनता से माफी मांगे:दीपक प्रकाश

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को राज्य के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के महा गर्त में धकेल दिया है। रोज नए नए कारनामे में उजागर हो रहे हैं। ईडी की कारवाई में अधिकारियों के घर में अकूत अवैध संपत्ति,नकदी बरामद हो रहे हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कि ये सभी राज्य संपोषित भ्रष्टाचार के ही परिणाम हैं।
उन्होंने कहा कि जितने लोग ईडी की चंगुल में अबतक आ चुके हैं ऐसा लगता है भ्रष्टाचार के कारनामे केवल उन्हीं तक सीमित नहीं हैं बल्कि ईडी को राज्य सरकार के अन्य चहेते पदाधिकारियों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए।
कहा कि जिसप्रकार से भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं उससे यही लगता है कि दाल में काला नही है बल्कि राज्य सरकार की पूरी दाल ही काली हो चुकी है।
श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा सड़क से सदन तक राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और आंदोलन कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती है तो यह सरकार अपने पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए लाठी डंडों गोली बंदूक के बल पर कुचलना चाहती है।
कहा कि 11अप्रैल को भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम को भी हेमंत सरकार ने कुचलने की कोशिश की।
कहा कि राज्य कि राज्य की जनता के सामने भ्रष्ट निकम्मी सरकार की पोल खुल चुकी है। यह सरकार केवल विफलताओं की गठरी सिर पर रख कर चल रही है। राज्य की जनता अब क्षण भर भी इस भ्रष्ट निकम्मी आदिवासी, दलित पिछड़े,महिला,युवा विरोधी तुष्टिकरण में लिप्त सरकार को देखना नही चाहती।
उन्होंने कहा जनता के लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने केलिए किए गए प्रशासनिक दुरुपयोग पर हेमंत सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *