राज्य सरकार ने मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर लगा प्रतिबंध हटाया
रांची : राज्य सरकार ने झारखंड में कोरोना से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों को शर्तों के साथ अनुमति दे दी है। अब राज्य में मेला और प्रदर्शनी लगाया जा सकेगा। जुलूस निकाले जा सकेंगे। यानी अब भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा और मेला का आयोजन हो सकेगा। श्रावणी मेले का भी आयोजन हो सकेगा। भीड़ की संख्या पर नियंत्रण भी हटा लिया गया है। शर्तों के साथ खेल के आयोजन और प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी।
सभी तरह के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, आईटीआई एवं अन्य कौशल प्रशिक्षण केंद्र का संचालन केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए किया जा सकेगा।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी उपरोक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

