किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध : शिल्पी नेहा तिर्की
नेपाल हाउस में क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने पदभार ग्रहण किया
रांची: झारखण्ड सरकार की नवनियुक्त क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने निर्देश दिया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में चलायी जा रही हेमंत सरकार की क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये सभी विभागीय पदाधिकारी पूर्ण समर्पित होकर पूरे सामंजस्य के साथ अपनी भूमिका निभायें।
सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करते ही एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए श्रीमती तिर्की ने झारखण्ड मिल्क फेडरेशन मेधा से सम्बंधित दुग्ध उत्पादक किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीन रूपये के बजाय 5 रूपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि देने सम्बंधित संचिका पर अपनी सहमति दे दी. ज्ञातव्य है कि इस सन्दर्भ में कैबिनेट की बैठक में पहले ही सहमति प्राप्त हो गयी थी.
आज मंत्री पद का दायित्व ग्रहण करने के बाद विभागीय सचिव एवं अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक में श्रीमती तिर्की ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही सामूहिक विफलता का कारण बन सकती है और इसीलिये सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है. श्रीमती तिर्की ने सभी योजनाओं की समीक्षा की और इस सन्दर्भ में विभागीय कार्यकलापों के मामले में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
।।
सीएम हेमन्त सोरेन ने स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को स्मार्ट सिटी रांची में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित आवास एवं पूरे आवासीय परिसर के सभी कार्य 15 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएं ताकि मंत्रियों को आवास आवंटित की जा सके। मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरेक इत्यादि का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बच्चों के खेलने की व्यवस्था, झूला इत्यादि लगाने का भी निर्देश दिए।
मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग सुनील कुमार, सचिव भवन निर्माण विभाग अरवा राजकमल, सीईओ स्मार्ट सिटी अमित कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
।।