11 मार्च को रांची में होगा अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दों पर राज्य कन्वेंशन
रांची : अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्य के वामदलों सीपीआई सीपीआईएम और भाकपा माले द्वारा संरक्षित अल्पसंख्यक अधिकार समन्वयक समिति झारखंड आगामी 11 मार्च 2023 को एसडीसी हॉल रांची में राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक अधिकार कन्वेंशन आयोजित करेगा, कन्वेंशन में केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमलों का मुकाबला किए जाने पर चर्चा की जाएगी, साथ ही झारखंड राज्य में राज्य अल्पसंख्यक आयोग व वक्फ बोर्ड, उर्दू अकैडमी, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम आदि का गठन करने सहित अल्पसंख्यकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर मांग पत्र बनाकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से प्रतिनिधिमंडल मिलने का निर्णय लिया है । कन्वेंशन में उड़ीसा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज मनोरंजन मोहंती , पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, सीपीआई के सचिव अतुल कुमार अंजान, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अश्विनी बख्शी, भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य स्कूल ऑफ लॉ. जी. ड़ी गोयनका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अफ़कार आलम सहित वामदलों के राज्य नेतृत्व मुख्य रूप से भाग लेंगे… यह घोषणा आज सीपीआई राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक अधिकार समन्वय समिति झारखंड के संयोजक एके रसीदी, संयोजक एम ए चौधरी व नदीम खान, सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुखनाथ लोहरा, भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर केवट आदि ने किया।