तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में मंच टूटा,अफरातफरी का माहौल
सीतामढ़ी: तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में मंच टूट गया है। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में मंच के टूटते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।हालांकि ये घटना उसे समय हुई जब तेजस्वी यादव सभा स्थल पर नहीं पहुंचे थे, ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया।
सभास्थल का मंच टूटने के बाद आयोजकों द्वारा सभा को संबोधित करने के लिए तेजस्वी यादव के लिए चौकी की व्यवस्था की गई है।जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अब चौकी पर खड़े होकर सभा को संबोधित करेंगे।मालूम हो कि मंगलवार को ही तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरूआत की है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों को निशाने पर लिया. उन्होंने अपनी पार्टी के नये समीकरण यानी माई-बाप की भी परिभाषा समझाई. तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के सकरी सरैया मैदान से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है, साथ ही 17 महीना बनाम 17 साल की सरकार को लेकर भी उन्होंने जमकर बिहार सरकार को घेरा है।

