7 एकड़ में लगे अफीम की अवैध खेती को एसएसबी के जवानों ने किया नष्ट
खूंटी: 26वीं वाहिनी एस. एस. बी. के कमान्डेंट एस. डी. शेरखाने के दिशा निर्देश पर भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत एस. एस. बी. ‘एफ’ कम्पनी हूंट और थाना अड़की जिला खूंटी के द्वारा विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,जिसमें गांव ,उलिपिडी इलाके में 7 एकड (लगभग) लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया I इस मौके पर एस.एस.बी. एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चंद्र मंडल, सहायक उप निरीक्षक -अजीत कुमार सिंहा,मुख्यआरक्षी संचार योगेश कुमार सा.आ. आकाश कुमार और जयप्रकाश यादव, के साथ अन्य शस्त्र बल और थाना अड़की के पुलिस बल मौजूद रहे।

