एसएसबी ने 20 एकड़ में लगे अफीम फसल को नष्ट किया,दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार
खूंटी: जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन की छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को 26 वीं सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी अड़की के असिस्टेंट कमांडेंट निलेश सन्तोष मासुले के नेतृत्व में एफ कम्पनी अड़की के गांव कोरंगा में लगभग 20 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तारी भी किया। इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी अड़की के सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह,केदारा राम मुख्य आरक्षी परेश चौधरी, घनश्याम वर्मा, के साथ अन्य सशस्त्र बल एवं अड़की थाना पुलिस सामिल रहे।

