सड़क दुर्घटना में युवक की स्पॉट डेथ
रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित पावर हाउस के पास बस ने एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में आर्यन खान नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वह रांची के ही हरमू बस्ती का रहने वाला था. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हरमू रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस ने सड़क के किनारे से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को कुचल डाला जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक के मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हरमू रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है मौके पर पुलिस की टीम स्थानीय लोगों को समझाने का काम कर रही है
युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ गोलू के रूप में की गई है जो हरमू के इमली चौक के समीप रहने वाला था

