पढ़ाई के साथ खेल जीवन का अभिन्न अंग : प्रभात

लातेहार : स्थानीय भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार में दो दिवसीय अन्तरसदनीय खेल पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी, यूकेजी ,प्रथम और द्वितीय के छोटे बच्चों को अनेक प्रकार का एक्टिविटी गेम करवाया गया और कक्षा दो से ऊपर के बच्चों के लिए इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी -अपनी प्रतिभा दिखाई। इस खेल प्रतियोगिता का उदघाटन 14 अक्टूबर को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने विद्यालय के अन्य शिक्षक सीसीए प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा ,इवेंट मैनेजर राकेश रंजन तिवारी, अरुण कुमार पांडेय, इवेंट कॉर्डिनेटर रवि प्रकाश तिवारी ,बसंत कुमार,शकुंतला पाल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले अपने आशीर्वचन स्वरूप सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और हमारे जीवन में खेल का क्या महत्व है। इस पर अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से होने वाले फायदों को बतलाया। उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमारे दैनिक दिनचर्या में खेलकूद हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हमारे अंदर स्फूर्ति का स्रोत और नई ऊर्जा शक्ति का संचार करता है। सीसीए प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा ने कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विजेता के साथ – साथ प्रत्येक प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।
इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर विंग के बच्चों के लिए एक्टिविटी गेम डोमिनोज, अक्षर चयन, तुकबंदी, ब्रेनस्टॉर्मिंग, क्यूरियस कॉर्नर, फन विद पिक्चर जैसे कई मनोरंजन से भरपूर खेल को कराया गया ।इसके अलावा कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए स्पून एंड मार्बल रेस, बैलून ब्लास्टिंग ,म्यूजिकल चेयर कंपटीशन आयोजित किया गया। कक्षा तीन से ऊपर के बच्चों के लिए बैडमिंटन ,कबड्डी, क्रिकेट ,एथलेटिक्स, फुटबॉल ,स्लो साइकिल रेस,शतरंज जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कबड्डी में बालक वर्ग में दयानंद सदन ,बालिका वर्ग में श्रद्धानंद सदन विजयी हुए।
स्लो साइकिल रेस में क्रमश :प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर सन्नी ,यश ,श्री राम पांडेय, बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्रमशः बालक वर्ग में प्रीतम प्रिंस, प्रिंस कुमार आयुष कुमार ,सुभाष और श्रीधर बालिका वर्ग में साक्षी ,शाहिना अनामिका तान्या,अंजलि ,अनुष्का
शतरंज प्रतियोगिता में श्रेया प्रिया, अन्वेशा सिंह, रिले रेस प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय दयानंद सदन श्रद्धानंद सदन,अरविंदो सदन विजेता रहे। 200 मीटर रेस में क्रमशः ऑरबिंदो सदन,विवेकानंद सदन,श्रद्धानंद सदन
100 मीटर रेस में विवेकानंद, श्रद्धानंद , दयानंद सदन,
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में एरम, खुशबू ,मानसी ,नंदनी ,माही त्रिशा, पीहू, विजेता, काजल, रितिका, आशी,स्नेहा, आराध्या सृष्टि विजेन, कर्तव्य कुमारी ,अनन्या ,राज कृतिका ,साक्षी प्रिया ,आयुषी ,नव्या राणा ,शिवानी ,हर्षिता बच्चों ने विभिन्न कक्षाओं से भाग लिया और विजेता बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *