ढ़ाई घंटे बाद दिल्ली के लिये रवाना हुआ स्पाइसजेट का विमान
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से रविवार को कुल 14 विमान की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिये सर्वाधिक आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन किया गया. जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर संचालित स्पाइसजेट का जहाज करीब ढाई घंटे बाद दिल्ली के लिये रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विमान एसजी 477 नियत समय दोपहर 12.50 के बजाय दोपहर बाद 03.16 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इसी रूट पर अन्य कंपनी के जहाज का परिचालन समय से होने की सूचना है.
बेंगलुरु रूट पर रद्द रही विमान सेवा
दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा संचालित करनी है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है. बेंगलुरु रूट पर कई दिनों से उड़ान सेवा ठप है. इस स्थिति में लोगों को पटना से यात्रा करनी पड़ रही है. इधर आज दिल्ली रूट पर छह, मुंबई रूट पर चार व कोलकाता व हैदराबाद रूट पर कुल चार फ्लाइट का परिचालन किया गया. इस प्रकार कुल 14 जहाज का आना- जाना हुआ. रविवार को 14 विमानों में 1966 लोगों ने यात्रा की थी.

