मुरहू पंचायत सचिवालय में हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन
खूंटी: मुरहू प्रखंड क्षेत्र के मुरहू पंचायत सचिवालय में बुधवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। प्रखण्ड के उप प्रमुख अरुण साबू,जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता, मुखिया जोती दोदराय, उप मुखिया विकास सागा ,वार्ड 5 ,7,10,11,के सदस्य , पंचायत सचिव, समाज सेवी बबलू खान, ग्राम प्रधान जल सहिया सहित कई लोग उपस्थित हुए।
मौके पर उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने ग्रामसभा के द्वारा अपने पंचायत में चल रही योजनाओं की चर्चा की।साथ ही ग्राम प्रधान के साथ जिला परिषद सदस्य , मुखिया उप मुखिया, सभी वार्ड सदस्य और आम जनता की सहमति से योजना को स्वीकृत करने हेतु बैठक में प्रस्ताव रखा और कहा कि जिन योजना को लिया जा रहा है, उनमें सभी योजना जनकल्याणकारी और जनहित में है ।
मुखिया ने कहा जल नल और शौचालय से सम्बंधित सभी लोग योजना दे ।
जिला परिषद ने कहा गांव में बिजली की सुविधा नहीं है जो निहायत जरूरी है। इस योजना से लोग चोक चौराहा में सुरक्षित महसूस करेंगे। खास कर महिला सुरक्षा की बात की जाय तो अंधेरे में कुछ अप्रिय घटना हो सकती है। अंधरे का फायदा उठा कर नुकसान करते हैं।
सभी वार्ड ने नई योजना के बारे में जाना । सखी महिला मंडल की सदस्यों ने उप प्रमुख से योजना का संचालन और महिलाओं को मिलने वाली लाभ के बारे में जानकारी दी।
साथ ही मुरहू के समाजसेवी ने कहा सुरक्षित बाजार और साफ बाजार की सुविधा होनी चाहिए।