विधानसभा बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक,सदन सुचारू ढंग से चलाने पर चर्चा

रांची: 23फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत है। इससे पहले गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक कर इस पर चर्चा की। स्पीकर ने बजट सत्र को सुचारू ढंग से चलाने पर चर्चा की। बजट सत्र में सात कार्य दिवस है। स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र सही ढंग से चले और सदस्यों के सवाल पटल पर आए इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों की अहम भूमिका होगी।
बैठक में सीएम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,विधायक सरयू राय,कमलेश सिंह उपस्थित हुए।
वहीं सीएम चंपाई सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बजट सत्र बहुत अच्छे ढंग से चलेगा। विपक्ष के सारे सवालों का जवाब दिया जायेगा। सरकार पूरी तैयारी के साथ बजट सत्र में जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *