छात्र छात्राओं के बीच एच डी एफ सी बैंक एवं बायफ के द्वारा किया गया सोलर लैम्प वितरण

संवाददाता

सेन्हा-लोहरदगा शिक्षा पर विशेष ध्यान एवं बच्चों को पठन पाठन सुविधा मुहैया को लेकर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत में एच डी एफ सी बैंक व बायफ द्वारा 80 छात्र छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का हुआ वितरण। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अलौदी पंचायत ग्राम एवं गोसाइटोली में एच डी एफ सी बैंक तथा बायफ के संयुक्त पहल से बच्चों के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित नही होने के कारण छात्र छात्राओं के बीच पढ़ाई करने में समस्या उतपन हो रही है। जिसे देखते हुए। एवं बिजली समस्या को मद्देनजर रखते हुए अलौदी पंचायत उप मुखिया गोपाल उराँव तथा सोनम दुलारी उराँव और अरविन्द भगत द्वारा अलौदी व गोसाइटोली के 80 छात्र छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया गया। वही छात्र छात्रओं को सोलर लैम्प मिलने से काफी उत्साहित नजर आए। सोलर लैम्प वितरण के दौरान वार्ड सदस्य सुमन्ती कुमारी,गीता उराँव के अलावे बायफ फील्ड ऑफिसर पंकज कुमार,बुधुवा उराँव, रामकेश्वर उराँव,मतिया उराँव,अनिता तिग्गा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *