स्नेहदीप होलीक्रॉस आवासीय विद्यालय में सामजसेवी निशि पांडेय ने किया कंबल का बितरण
दारू (हज़ारीबाग): सदर प्रखंड के हुटपा पंचायत के बनाहप्पा में स्नेहदीप होलीक्रोस आवासीय विद्यालय में एड्स पीड़ित बच्चों के बीच सामजसेवी निशि पांडेय ने 170 कंबलों का बितरण किया। इस विद्यालय में वर्ग प्रथम से आठवीं तक के दूर दराज के बच्चे पढ़ते है। विद्यालय में कुल 170 बच्चों में 48 बच्चे एड्स से संक्रमित है जिन सभी के पढ़ाई और आवासीय सुबिधा स्नेहदीप संस्था के द्वारा किया जाता है। इस बारे में महिला युवा सामजसेवी निशि पांडेय ने कंबल वितरण करने के दौरान बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की विद्यालय में एड्स पीड़ित बच्चे पढ़ते है तो उनकी इक्षा विद्यालय भ्रमण और बच्चों के लिए कुछ करने की हुई इसी लिए वह विद्यालय आई और यहां आकर उन्हें काफी अच्छा मह्सुश हुआ। सामजसेवी निशि ने विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर ब्रिटो की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के बच्चों को काफी अच्छे ढंग से रखा गया है विद्यालय में बच्चों का अनुशाशन और प्रबंधन लाजबाब है। पहली बार विद्यालय आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा वो आगे भी विद्यालय आएंगी और जितना संभव होगा वो बच्चों की मदद करने का प्रयास करेंगी।