रांची संसदीय क्षेत्र से अब तक 10 अभ्यर्थी कर चुके हैं नामांकन
रांची: रांची संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के पांचवे दिन शुक्रवार को अब तक कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 03 मई को 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों में अंजनी पांडे, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी,धनंजय भगत “गाँधी”, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल,मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय।मनोज कुमार, निर्दलीय।

