ध्यान में बैठे पीएम मोदी, 45 घंटे का मौनव्रत और अन्न का एक दाना भी नहीं खाएंगे

नई दिल्ली // पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे. आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है. पीएम मोदी के ध्यान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. तस्वीरों में पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछा पहने नजर आ रहे हैं. वे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान कर रहे हैं. उनके हाथ में माला है.
इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था. यहीं पर उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था. मान्यता है कि देवी पार्वती ने इसी स्थान पर एक पैर पर खड़े होकर ध्यान किया था.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
पीएम मोदी की इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कहा जा रहा है कि जब तक पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे, तब तक किसी भी आम पर्यटक को वहां जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पीएम मोदी की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की तैनाती की भी खबर है.
पीएम मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे. प्रधानमंत्री पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान धोती पहने नजर आए. उन्होंने ऑफ व्हाइट रंग का शॉल ओढ़ा हुआ था. कन्याकुमारी पहुंचकर उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *